CSK vs GT: गायकवाड़ और गिल करेंगे बल्ले से धमाका, पर इन बल्लेबाजों के खराब फॉर्म ने बढ़ाई दोनों टीमों की टेंशन
IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 को नया चैंपियन आज मिलने वाला है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए किन बल्लेबाजों ने दोनों टीमों की टेंशन बढ़ा दी है.
CSK vs GT IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 को आज नया चैंपियन मिलने वाला है. इस ग्रैंड लीग का फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले बता दें कि गुजरात के शुभमन गिल और चेन्नई के रुतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों से फाइनल मुकाबले में भी बड़ी पारी की उम्मीद है. हालांकि, दोनों टीमों के कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस खिताबी भिड़ंत में दोनों टीमों की टेंशन बढ़ा सकते हैं.
इन खिलाड़ियों का फॉर्म है चिंता का विषय
महेंद्र सिंह धोनी – चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दुनिया के सबसे बड़े मैच विनर महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला पिछले कुछ मैचों से नहीं चल पा रहा है. अंत के ओवर्स में बल्लेबाजी करने आने वाले धोनी का बल्ला अगर फाइनल मुकाबले में नहीं चला तो उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. ऐसे में फैंस यही चाहेंगे की उनका बल्ला फाइनल मैच में धमाका करे.
हार्दिक पांड्या – सीएसके कप्तान की तरह गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला इस सीजन कुछ ज्यादा नहीं चल सका है. गुजरात को फाइनल मुकाबले में हार्दिक से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. पांड्या का बल्ला अगर फाइनल मैच में नहीं चला तो गुजरात के लिए लगातार दूसरा खिताब जीतना मुश्किल हो सकता है.
मोईन अली – चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार आलराउंडर मोईन अली का बल्ला इस सीजन फ्लॉप साबित हुआ है. अली ने गेंदबाजी में तो कमाल किया है पर जब भी बैटिंग का मौका मिला है उनका बल्ला खामोश ही नजर आया है. ऐसे में फाइनल की जंग में चेन्नई का खेमा का उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करेगी.
रवींद्र जडेजा – चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी फॉर्म कमाल का है. हालांकि उनके बल्ले से इस सीजन ज्यादा बड़े-बड़े शॉट्स नहीं लगे हैं. ऐसे में अगर उनका बल्ला फाइनल में भी नहीं चला तो चेन्नई के लिए जीत की राह मुश्किल हो जाएगी.