23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: ऑरेंज कैप पर है किसका राज, Purple Cap की रेस में कौन आगे, जानिए सबकुछ यहां

IPL 2023, Orange and Purple Cap: आईपीएल 2023 में अबतक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन आगे चल रहा है जानिए सबकुछ यहां.

IPL 2023 Orange Cap and Purple Cap: रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की शतकीय साझेदारी के बाद मोईन अली की जबरदस्त गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हराकर अपने गढ़ चेपॉक पर चार साल बाद शानदार वापसी की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाये. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. वहीं इस मुकाबले के बाद फैंस लगातार यह जानना चाह रहे हैं कि अबतक हुए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर किसका कब्जा है. ऐसे में आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे.

गायकवाड़ के सिर पर सजा है ऑरेंज कैप

आईपीएल में अबतक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अबतक खेले गए मुकाबले में चेन्नई के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर चला है. वह रन बनाने के मामले में सभी पछाड़ते हुए सबसे आगे चल रहे हैं. गायकवाड़ ने अबतक 2 मुकाबले खेले हैं. इन दोनों मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 149 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप पर भी अभी गायकवाड़ का कब्जा है.

मार्क वुड का है पर्पल कैप पर कब्जा

ऑरेंज के अलावा पर्पल कैप की रेस में मार्क वुड पहले स्थान पर हैं. अबतक हुए आईपीएल के मुकाबले में मार्क वुड ने 2 मुकाबले खेले हैं. इन दो मैचों में वुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें वुड ने पहले मैच में 5 विकेट भी अपने नाम किया था. वहीं वुड के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने की रेस में दूसरे नंबर पर रवि बिश्नोई चल रहे हैं. वह अबतक 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

Also Read: DC vs GT Dream 11: दिल्ली और गुजरात के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम
दिल्ली और गुजरात के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला

आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस का मुकाबला डेविर वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज (4 अप्रैल) को खेला जाएगा. एक ओर हार्दिक पांड्या की टीम ने इस सीजन में चेन्नई को पहले मुकाबले में हराकर जीत से के साथ आगाज किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में लखनऊ के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे मे गुजरात अपने जीत के लय को बरकरार रखने तो वहीं दिल्ली अपनी पहली जीत के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें