16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs LSG: क्या लखनऊ के खिलाफ खेलेंगे एमएस धोनी? पिछले मैच में लगी चोट से सस्पेंस बरकरार

MS Dhoni Injury: चेन्नई सुपर किंग्स आज (3 अप्रैल) चार साल बाद अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम पर वापसी करेगी जहां उसका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. वहीं, टीम के कप्तान एमएस धोनी फिलहाल घुटने की चोट से जूझ रहे हैं.

IPL 2023, CSK vs LSG: आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में आज (3 अप्रैल) महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सामना केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. सीएसके चार साल बाद अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेलने उतरेगी. वहीं, टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) फिलहाल घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे. जिससे वह दर्द से कहराते दिखे थे. यही वजह है कि धोनी के लखनऊ के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

धोनी घुटने की चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं: सीएसके अधिकारी

बता दें कि चेन्नई की टीम को अपने पहले मुकाबले में गतचैंपियन गुजरात टाइंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस मैच के दौरान कप्तान एमएस धोनी चोटिल हो गए थे. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या धोनी लखनऊ के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं. हालांकि, सीएसके के अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए कहा है कि, ‘वह बिल्कुल ठीक है. कोई चिंता नहीं है. एमएस घुटने की चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं और कोई कारण नहीं है कि उन्हें लखनऊ के खिलाफ शुरुआत नहीं करनी चाहिए. धोनी और पूरी टीम चेपॉक में खेलने के लिए उत्साहित है.’

CSK के लिए धोनी का न खेलना होगा मुश्किल

41 वर्षीय कप्तान धोनी ने सीजन की शुरुआत से पहले नेट्स में खूब प्रैक्टिस की. हालांकि, पहले मैच में भी धोनी के खेलने पर संशय बना हुआ था, लेकिन उन्होंने मैच खेला और कुछ अच्छे शॉट्स भी लगाए. वहीं, अब धोनी की चोट सीएसके के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. उन्हें न केवल एक उपयुक्त कप्तानी का चयन करना होगा, बल्कि एक सक्षम विकेटकीपर भी खोजना होगा. बेन स्टोक्स, जिनके बारे में कई लोगों का मानना ​​है कि धोनी की जगह लेंगे, धोनी की चोट बढ़ने पर नेतृत्व करने के लिए जोर दे सकते हैं.

Also Read: CSK vs LSG: चेन्नई बनाम लखनऊ मुकाबले में क्या बारिश बनेगी विलेन? मैच से पहले यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें