CSK vs LSG: लखनऊ पर जीत दर्ज करने के बाद गेंदबाजों पर जमकर बरसे MS Dhoni, कप्तानी छोड़ने तक कही बात

MS Dhoni Angry on CSK Bowlers: सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा दिया है. हालांकि इस जीत के बाद भी सीएसके के कप्तानी धोनी गेंदबाजों पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने कप्तानी छोड़ने तक बात कही है.

By Saurav kumar | April 4, 2023 10:38 AM
an image

MS Dhoni Angry on Bowlers: रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की शतकीय साझेदारी के बाद मोईन अली की जबरदस्त गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हराकर अपने गढ़ चेपॉक पर चार साल बाद शानदार वापसी की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाये. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. हालांकि इस जीत के बाद भी सीएसके के कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी खुश नजर नहीं आए. धोनी ने मैच के बाद गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. यहां तक की माही ने टीम की कप्तानी छोड़ने तक की बात कही है.

तेज गेंदबाजों पर जमकर बरसे महेंद्र सिंह धोनी

लखनऊ के खिलाफ शानदार जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाजों से काफी नाराज नजर आएं. धोनी ने मैच के बाद कहा कि ‘तेज गेंदबाजी में सुधार की जरुरत है. परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है. महत्वपूर्ण यह है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं इस पर नजर रखी जाए. वहीं उन्हें अपने नो बॉल और वाइड बॉल पर नियंत्रण करना होगा या उन्हें नए कप्तान के अंडर खेलना होगा. यह मेरी बॉलर्स को दूसरी वॉर्निंग है. इसके बाद मैं कप्तानी छोड़ दूंगा’.

सीएसके ने एक्सट्रा में खर्च किए 18 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले 3 नो बॉल 16 वाइड समेत कुल 18 एकस्ट्रा रन खर्च किए. धोनी इस एक्सट्रा रन से ही नाखुश नजर आएं और उन्होंने गेंदबाजों को वार्निंग देते हुए कप्तानी छोड़ने की बात कही. हालांकि आपको बता दें कि धोनी ने इस मुकाबले में टीम की जीत के साथ अपने बल्ले से भी फैंस को खुश कर दिया. चार साल बाद चेपॉक में खेले गए मुकाबले में जब धोनी बल्लेबाजी करने आए तो नजारा अद्भुत रहा. उन्होंने मैच में उतरते के साथ ही लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगाए. उनके इन छक्कों ने फैंस का दिल जीत लिया.

Also Read: DC vs GT Dream 11: दिल्ली और गुजरात के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Exit mobile version