22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs MI Weather: क्या बारिश में धुल जाएगा एल क्लासिको मुकाबला? जानिए कैसा है चेन्नई के मौसम का हाल

CSK vs MI: IPL की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज (06 मई) मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस एल क्लासिको मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

CSK vs MI Weather report: IPL 2023 में आज (06 मई) दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होंगी. आईपीएल की इन दो सबसे सफल टीमों के बीच यह मैच सीएसके होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. वहीं, इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए बूरी खबर सामने आई है. दरअसल, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. चेन्नई में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

आईपीएल के एल क्लासिको पर बारिश का साया

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई में शनिवार को बारिश की संभावना है. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, बारिश की संभावना शाम 6.30 के बाद की है. यानी चेन्नई और मुंबई के मुकाबले की दूसरी पारी में बारिश बाधा बन सकती है. ऐसे में मैच का नतीजा तो निकलना तय माना जा रहा है लेकिन संभव है कि क्रिकेट फैंस पूरे मैच का लुत्फ नहीं ले पाएंगे और नतीजा डकवर्थ-लुईस नियम से निकालना पड़ सकता है. बता दें कि चेन्नई का पिछला मुकाबला भी बारिश में धुल गया था. ऐसे में दोनों को एक-एक अंक से संतोष करना सकता है मैच का मजा किरकिरा हो सकता है.


बारिश नहीं हुई तो होगा कड़ा मुकाबला

आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफियां उठाने वाली इन दो टीमों के मुकाबलों को आईपीएल का एल क्लासिको कहा जाता है. आईपीएल के अब तक हुए 15 सीजन में 9 बार यही दोनों टीमें चैंपियन बनी है. मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब जीता है तो चेन्नई ने 4 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. ऐसे में आज होने वाला मुकाबला आईपीएल 2023 के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक है. अगर बारिश खलल नहीं डालती है तो यह मुकाबला रोमांच की सारी हदें पार कर सकता है. बता दें कि प्लेऑफ की रेस के हिसाब से दोनों टीमों के मुकाबला अहम है. चेन्नई की टीम 10 मैचों में 11 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं मुंबई की टीम 9 मैच में 10 अंक के साथ छठे नंबर पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें