20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs PBKS: महेंद्र सिंह धोनी या शिखर धवन किसकी टीम का पलड़ा भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. इस मुकाबले से पहले यहां जानिए हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है.

Chennai Super Kings vs Punjab Kings Head to Head: आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब के लिए भी पिछला मुकाबला खास नहीं रहा और टीम को लखनऊ से मात मिली थी. ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए हेड टू हेड आंकड़े में कौन आगे हैं.

चेन्नई या पंजाब हेड टू हेड में कौन आगे

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक 27 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके का पलड़ा पंजाब पर भारी रहा है और टीम ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं पंजाब की टीम ने 12 मैच ही जीत सकी है. वहीं आज का मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में खेला जाएगा. ऐसे में इस मुकाबले में भी चेन्नई का पलड़ा भारी है.

पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम की पिच पर इस सीजन बल्लेबाज को काफी फायदा मिला है. हालांकि चेपॉक में स्पिनर्स को भी फायदा हुआ है. ऐसे में बीच के ओवर्स में फिरकी गेंदबाज बल्लेबाजों का टेस्ट लेते नजर आ सकते हैं. वहीं मैच में ओस भी बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

Also Read: CSK vs PBKS: MS Dhoni से लेकर अजिंक्य रहाणे तक, पंजाब के खिलाफ चेन्नई के यह 5 खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल
कब और कहां देखें मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 41वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें