CSK vs PBKS Playing 11: पंजाब के खिलाफ बदलाव के साथ उतरेगी चेन्नई, यहां जानिए संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Saurav kumar | April 30, 2023 7:10 AM

Chennai Super Kings vs Punjab Kings Playing 11: आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब के लिए भी पिछला मुकाबला खास नहीं रहा और टीम को लखनऊ से मात मिली थी. ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. वहीं इस मुकाबले से पहले यहा जानिएं दोनों टीमें किस संभावित प्लेइंग 11 साथ उतर सकती है.

पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम की पिच पर इस सीजन बल्लेबाज को काफी फायदा मिला है. हालांकि चेपॉक में स्पिनर्स को भी फायदा हुआ है. ऐसे में बीच के ओवर्स में फिरकी गेंदबाज बल्लेबाजों का टेस्ट लेते नजर आ सकते हैं. वहीं मैच में ओस भी बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

कब और कहां देखें मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 41वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: गावस्कर-सहवाग कर रहे पान मसाला कंपनी का विज्ञापन, जानिए खुद खाते हैं या है कमाई का जरिया
चेन्नई और पंजाब की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह.

पंजाब किंग्स – अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह

Next Article

Exit mobile version