15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: जब धोनी ने 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर रोक दी थी दर्शकों की सांसे, कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

CSK vs RR: आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हरा दिया. चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी, जिसमें धोनी ने 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाकर मैच का और रोमांचक बना दिया था.

CSK vs RR, Last Over: आईपीएल 2023 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हरा दिया. एक समय चेन्नई की टीम बड़े अंतर से हारने वाली थी पर ऐसा नहीं हुआ. 14वें और 15वें ओवर के बीच चेन्नई ने तीन विकेट गंवा दिए थे, जिससे राजस्थान की टीम मैच में पूरी तरह हावी हो गई. लेकिन फिर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने आखिरी 5 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया था. सीएसके को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रनों की दरकार थी. जिसमें से धोनी ने 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाकर विरोधी टीम को दवाब में ला दिया था. हालांकि, आखिरी गेंद पर राजस्थान की टीम ने इस मैच को 3 रनों से जीत लिया, लेकिन क्रीज पर मौजूद धोनी ने एक बार फिर से सभी दर्शकों की सांसे रोक दी थी.

चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए थे 21 रन

राजस्थान रॉयल्स के 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक समय 113 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाने के लिए भरपूर प्रयास किया. दोनों ने मिलकर स्कोर को 19 ओवर के अंत तक 155 रन तक पहुंचा दिया था. इसके बाद आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर एमएस धोनी थे. राजस्थान ने इस अहम ओवर की जिम्मेदारी संदीप शर्मा को सौंपी जिनके ऊपर पहली ही गेंद से दबाव साफतौर पर दिखाई दे रहा था.


ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर की शुरुआत लगातार 2 वाइड गेंदों के साथ की जिससे अब चेन्नई की टीम को 6 गेंदों में जीत हासिल करने के लिए 19 रन बनाने थे. इसके बाद संदीप ने एक गेंद डॉट करा दी. धोनी ने ओवर की दूसरी गेंद को डीप फाइन लेग की तरफ मारते हुए 6 रन बटोर लिए. इसके बाद अगली गेंद को धोनी ने डीप मिडविकेट की तरफ मारने के साथ छक्का लगा दिया. इससे चेन्नई की टीम को आखिरी 3 गेंदों में सिर्फ 7 रन जीत के लिए बचे थे. संदीप शर्मा ने यहां से वापसी करते हुए अंतिम 3 गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं दी और चेन्नई की टीम इस मुकाबले को 3 रनों से हार गई.

Also Read: IPL 2023: 4 बार ‘गोल्डन डक’ पर आउट होने के बाद रिकी पॉन्टिंग से बैटिंग का ज्ञान लेते नजर आएं SKY, Video Viral

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें