DC vs CSK: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले रवींद्र जडेजा का दिखा रौद्र रूप, नेट्स में की छक्कों की बारिश, VIDEO

आईपीएल 2023 में शनिवार (20 मई) को डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी. वहीं मैच पहले सीएसके आलराउंडर रवींद्र जडेजा नेट्स में रौद्र रूप दिखा है.

By Saurav kumar | May 20, 2023 11:52 AM
an image

आईपीएल 2023 में शनिवार (20 मई) को डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी. यह मैच दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा का एक वीडियो सामने आ रहा है. जहां वह नेट्स में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं.

जडेजा का नेट्स में दिखा रौद्र रूप

चेन्नई के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स में बल्ले से धमाका करते हुए नजर आए. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच से पहले ट्विटर पर एक वीडियो डाला है. इस वीडियो में वह छक्कों की बारिश करते हुए नजर आ रहे हैं. जडेजा का यह रौद्र रूप देख दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में टेंशन बढ़ सकती है. वहीं फैस यह वीडियो देख यही उम्मीद कर रहे हैं कि जडेजा दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में चौके-छक्कों की बारिश करेंगे.


दिल्ली या चेन्नई हेड टू हेड में कौन आगे

आईपीएल इतिहास दिल्ली और चेन्नई के बीच अबतक कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. इन मैचों में चेन्नई ने 18 बार मैच अपने नाम किया है. वहीं दिल्ली ने 10 मुकाबले में चेन्नई को मात दी है. हेड टू हेड आंकड़े में सीएसके का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि क्रिकेट के मैदान पर कभी उलटफेर हो सकते हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की आज होने वाले मुकाबले में कौन बाजी मारेगा.

दिल्ली बनाम चेन्नई मैच की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिली रोसौव, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, माथीशा पथिराना

Also Read: DC vs CSK Dream11: दिल्ली और चेन्नई के ये प्लेयर्स आपको बना सकते हैं मालामाल! यहां देखिए ड्रीम 11 की बेस्ट टीम

Exit mobile version