आईपीएल 2023 में शनिवार (20 मई) को डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी. यह मैच दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मुकाबले में चेन्नई के कई स्टार खिलाड़ी है जो दिल्ली के खिलाफ मैच में धमाल मचा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप-5 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो दिल्ली के खिलाफ मैच में धमाल मचा सकते हैं.
डेवॉन कॉन्वे – चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे आईपीएल के इस सीजन में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. कॉन्वे ने अबतक सीएसके के लिए 13 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 498 रन बनाए हैं. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ डेवॉन बल्ले से धमाका कर सकते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ – चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर दिल्ली के खिलाफ उनका बल्ला चला तो चेन्नई की जीत की राह काफी आसान हो जाएगी.
अजिंक्य रहाणे – चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल किए गए अजिंक्य रहाणे का इस बार अलग ही अवतार देखने को मिला है. इस साल रहाणे 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. रहाणे का यह विस्फोटक अंदाज अगर दिल्ली के खिलाफ भी देखने को मिला तो पंजाब के लिए मुकाबला काफी मुश्किल भरा हो जाएगा.
महेंद्र सिंह धोनी – चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जितना भी कहा जाए वह कम ही होगा. चाहे विकेट से पीछे से मैच चलाने की बात हो या अंत के ओवर्स में बल्ले से धमाका करने की बात हो. धोनी हर स्थिति में टीम को जिताने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में धोनी दिल्ली को अपने अनुभव के जाल में फंसा सकते हैं.
रवींद्र जडेजा – सीएसके के आलराउंडर रवींद जडेजा उनकी टीम के सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं. बात बॉलिंग की हो या बैटिंग की जडेजा का जलवा दोनों में जमकर दिखता है. इस सीजन वह अपनी टीम को कई बार मुकाबले जीता चुके हैं. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ भी कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं.