DC vs GT Playing XI: कई खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, जानिए किस प्लेइंग11 के साथ उतरेगी दिल्ली और गुजरात
IPL 2023, DC vs GT Playing XI: आईपीएल में आज दिल्ली और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के पहले दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर्स आईपीएल के लिए भारत पहुंच गए हैं. ऐसे इस बड़े मैच में दिल्ली और गुजरात की टीम अपने प्लेइंग 11 में बदलाव के साथ उतर सकती है
Delhi Capital vs Gujarat Giants Playing 11: आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस का मुकाबला डेविर वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज (4 अप्रैल) को खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले के पहले दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर्स आईपीएल के लिए भारत पहुंच गए हैं. ऐसे इस बड़े मैच में दिल्ली और गुजरात की टीम अपने प्लेइंग 11 में बदलाव के साथ उतर सकती है.
मिलर, नार्खिया और लुंगी पहुंचे भारत
दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलवा हो सकता है. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के स्टार दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर्स भारत पहुंच गए हैं. इसमें आनरिक नार्खिया, लुंगी एंगडी (दिल्ली कैपिटल्स), डेविड मिलर (गुजरात टाइटंस) शामिल हैं. इन खिलाड़ियों का मंगलवार को होने वाले मुकाबले में खेलना तय माना जात रहा है. ऐसे में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
कब और कहां देखें मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच आज (4 अप्रैल) शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: DC vs GT Dream 11: दिल्ली और गुजरात के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम
पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर बल्लेबाजों को काफी फायदा हो सकता है. हालांकि शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ा फायदा मिल सकता है. हालांकि मैच में ओस भी बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में इस मैच में चेज करने वाली टीम को फायदा हो सकता है.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार / चेतन सकारिया
गुजरात टाइटंस – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, मोहम्मद शमी.