Delhi Capitals vs Gujarat Giants Weather Report: आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस का मुकाबला डेविर वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज (4 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले दोनों टीमों के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, इस मुकाबले में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में यह मुकाबला रद्द भी हो सकता है.
मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, मंगलवार सुबह दिल्ली में जमकर बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं हिमालयी क्षेत्र की ओर से बढ़ने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में 4 अप्रैल को गरज के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो मुकाबला रद्द भी किया जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबले के समय बारिश की संभावना 10 फीसदी है. वहीं इस दौरान शहर का मौसम साफ रहेगा. मैच के वक्त 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी वहीं शाम के वक्त तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Also Read: DC vs GT Dream 11: दिल्ली और गुजरात के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर बल्लेबाजों को काफी फायदा हो सकता है. हालांकि शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ा फायदा मिल सकता है. हालांकि मैच में ओस भी बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में इस मैच में चेज करने वाली टीम को फायदा हो सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ/मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ