DC vs KKR Playing 11: दिल्ली और कोलकाता में होगी रोमांचक जंग, यहां जानिए प्लेइंग 11

आईपीएल में (20 अप्रैल) को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Saurav kumar | April 20, 2023 7:50 AM
an image

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Playing 11: आईपीएल में (20 अप्रैल) को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स अपने पुराने शिकस्त को भूलकर सीजन की पहली जीत दर्ज करने उतरेगी. वहीं कोलकाता नाइटर राइडर्स को पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में केकेआर की टीम इस मुकाबले में जीत की पटरी पर उतरना चाहेगी. ऐसे में इस जोरदार टक्कर के पहले आज हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बताएंगे.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बरसते हैं और बल्लेबाजों की फुल मौज होती है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को फायदा होता है. ऐसे में फिरकी गेंदबाज मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

कब और कहां देखें लाइव

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 28वां मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: PBKS vs RCB Playing 11: पंजाब और आरसीबी में होगी कड़ी टक्कर, यहां जानिए प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), पी शॉ, ललित यादव, अक्षर पटेल, एमआर मार्श, ए नॉर्टजे, केके अहमद, केएल यादव

कोलकाता नाइट राइडर्स – आरके सिंह, जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, एसपी नरेन, वीआर अय्यर, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, यूटी यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन

Exit mobile version