DC vs KKR: हार का ‘सूर्यग्रहण’ खत्म करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

आईपीएल में (20 अप्रैल) को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. इस मुकाबले में दिल्ली की टीम अपने हार के सूर्यग्रहण को खत्म करने के इरादे से उतरेगी.

By Saurav kumar | April 20, 2023 8:50 AM

आईपीएल में (20 अप्रैल) को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के इस सीजन में लगे हार के सूर्यग्रहण को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक कुल 5 मुकाबले खेले हैं. इनमें से एक भी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स जीत नहीं सकी है. ऐसे में कोलकाता के खिलाफ दिल्ली की निगाहें हार के ग्रहण को खत्म करने पर रहेगी. वहीं इस मुकाबले से पहले आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो दिल्ली के हार का सिलसिला तोड़ सकते हैं.

डेविड वॉर्नर – दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार डेविड वर्नर इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. वह इस सीजन भी 5 मुकाबले में 228 रन बना चुके हैं. हालांकि वह तेजी से रन नहीं बना रहे हैं. ऐसे में दिल्ली को उम्मीद होगी की वह कोलकाता के खिलाफ तेजी से रन बनाकर दिल्ली को जीत दिलाएंगे.

मिचेल मार्श – दिल्ली कैपिटल्स को मिचेल मार्श से काफी उम्मीदे है. मार्श अबतक आईपीएल में दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह अपनी विस्फोटक बैटिंग और तेज बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में टीम को पूरी उम्मीद है कि केकेआर के खिलाफ मैच से मार्श अपनी फॉर्म में लौट आएंगे.

अक्षर पटेल – दिल्ली कैपिटल्स की लाज अक्षर पटेल ही बचा रहे हैं. वह इस समय बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि उनके तमाम प्रयासों के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला नहीं जीत पा रही है. ऐसे में अक्षर इस बार टीम को जीत दिलाना चाहेंगे.

Also Read: PBKS vs RCB Playing 11: पंजाब और आरसीबी में होगी कड़ी टक्कर, यहां जानिए प्लेइंग 11

मनीष पांडे – आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बैट्समैन मनीष पांडे पिछले मुकाबले में अच्छे दिखे थे. उन्होंने पिछले मैच में शानदार बैटिंग की थी. ऐसे में मनीष पांडे केकेआर के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे टीम को यही उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version