DC vs MI: दिल्ली बनाम मुंबई मैच में बारिश बनेगी विलेन? मैच से पहले यहां जानिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में (11 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले यहां जानिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Saurav kumar | April 11, 2023 10:40 AM

Delhi Capitals vs Mumbai Indians Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में (11 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर दिल्ली की टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक बेहद खराब रहा है और टीम ने अबतक खेले तीनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा और टीम ने दो मुकाबले खेले हैं जिसमें मुंबई के हाथों सिर्फ हार हाथ लगी है. ऐसे में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ जीत का खाता खोलने उतरेगी. वहीं इस मैच में बारिश और पिच का क्या हाल रहेगा जानिए यहां.

मौसम का हाल

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के दौरान मौसम पूरा साफ रहेगा. यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली में आज मैच के दौरान 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं आज दिल्ली में शाम के वक्त 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की बाउंड्री अन्य मैदानों की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन हैं. ऐसे में यहां फैंस को चौके और छक्कों की बारिश होते हुए नजर आ सकती है. हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलते नजर आ सकती है. पर शाम के वक्त ओस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में ट़ॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.

कब और कहां देखें लाइव?

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 16वां मुकाबला आज (11 अप्रैल) बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: DC vs MI Dream 11: दिल्ली और मुंबई के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Next Article

Exit mobile version