22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni का बल्ला देख भाग खड़े हुए दीपक चाहर, सीट छोड़ बचाया अपना सिर, देखें वीडियो

MS Dhoni, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दीपक चाहर धोनी का बल्ला देख अपनी सीट छोड़ देते हैं.

MS Dhoni Deepak Chahar Viral Video: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. तीन साल बाद एक्शन में लौटे धोनी ने मौजूदा सीजन में अब तक अपनी पांच पारियों में 210.71 के स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 59 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और दो चक्कों जड़े हैं. धोनी का फॉर्म एक बार फिर गेंदबाजों के लिए बुरे सपने जैसा बन गया है. वहीं, सोमवार को खेले गए मुकाबले के दौरान दीपक चाहर को इसकी एक झलक देखने को मिली, जिससे वह काफी डर गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

धोनी का बल्ला देख चाहर ने छोड़ी सीट

दरअसल, यह घटना चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आरसीबी बनाम सीएसके मैच की है. जब एमएस धोनी सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में मैदान पर उतरने वाले थे. इससे ठीक पहले धोनी को सीएसके डगआउट में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. जब धोनी का पूरा ध्यान अपने प्रैक्टिस पर था तो उन्होंने दीपक चाहर वहां बैठे नहीं देखा और अपना बल्ला चला दिया. जिससे चाहर डर गए और तुरंत अपनी सीट छोड़कर भाग खड़े हुए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस लगातार इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.


चेन्नई ने 8 रन से जीता मैच

वहीं, मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवन कॉनवे (83) और शिवम दुबे (52) की धमाकेदार पारी के दम पर 226 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी और 8 रन से मैच हार गई. आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 76 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं, इस मैच विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

Also Read: SRH vs MI, IPL 2023 Live: हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें