Delhi Capitals IPL 2023: आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम लागू किए हैं. जिसके तहत खिलाड़ियों को अब होटल से बाहर जाने से पहले फ्रेंचाइजी ऑफिशियल को सूचित करना होगा. इसके साथ ही खिलाड़ियों को रात 10 बजे के बाद किसी भी गेस्ट या परिचितों को होटल के कमरे में लाने की इजाजत नहीं होगी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में दिल्ली टीम के एक खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी पार्टी के दौरान एक महिला से बदसलूकी की थी. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने ये कड़े कदम उठाए हैं.
दरअसल, आईपीएल 2023 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 रनों से जीत दर्ज की थी. यह टीम की सीजन की दूसरी जीत रही. इस जीत की खुशी में फ्रेंचाइजी ने एक प्राइवेट पार्टी रखी थी. जहां दिल्ली टीम के एक खिलाड़ी ने महिला के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स काफी सख्त मोड में नजर आ रही है. हाल ही में फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए कड़े नियमों की जानकारी मिली है.
रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी अब रात 10 बजे के बाद परिचितों को अपने कमरे में नहीं ला सकते हैं. अगर वो अपने मेहमानों से मिलना चाहते हैं तो वह बाहर किसी होटल या रेस्तरां में मिल सकते हैं. हालांकि, खिलाड़ियों को इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी अधिकारियों को देनी होगी. इन नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों के ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म किया जा सकता है.
बता दें कि डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 5 मैचों में उसे हार का सामना किया और सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है. दिल्ली की टीम शुरुआती पांच मैचों में लगातार हार झेलने के बाद दो मैचों में जीत दर्ज की है. टीम इस समय 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है.