14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 में व्यूवरशिप के लिए डिज्नी स्टार ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, 30.7 करोड़ लोगों ने देखा लाइव ब्रॉडकास्ट

IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले 10 मैचों (8 दिन) के लाइव प्रसारण को 30.7 करोड़ दर्शकों ने देखा है, जोकि पिछले सीजन की तुलना में 23% अधिक है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि इतनी संख्या में दर्शकों ने मैच देखा हो.

IPL 2023 Viewership record: आईपीएल 2023 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट फैंस को इस लीग में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. पुराने फॉर्मेट और नए नियमों के साथ इस बार आईपीएल का रोमांच दोगुना हो गया है तो दर्शकों की संख्या के मामले में आईपीएल 2023 ने कई पुराने रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं. टाटा आईपीएल 2023 के आधिकारिक टेलीविजन ब्रॉडकास्टर डिज्नी स्टार ने शुरुआती 10 मैचों में 6230 करोड़ मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया है. पहले 10 मैचों (8 दिन) के लाइव प्रसारण को 30.7 करोड़ दर्शकों ने देखा है, जोकि पिछले सीजन की तुलना में 23% अधिक है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि इतनी संख्या में दर्शकों ने मैच देखा हो.

डिज्नी स्टार आईपीएल 2023 के लिए व्यूवरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा

डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स हेड संजोग गुप्ता ने कहा, ‘हम टाटा आईपीएल 2023 के डिज्नी स्टार के प्रसारण को मिली जबरर्दस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं. शानदार ओपनिंग के बाद, व्यूअरशिप के आंकड़ों ने आईपीएल इतिहास में पहले 10 मैचों में के लिए (कोविड के समय को छोड़कर) रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए दूसरे सबसे बड़ी पहुंच और वॉच टाइम दर्ज कराया. 5.6 करोड़ के शुरुआती मैच के लिए टीवी पर चरम संगामिति – आईपीएल इतिहास में अब तक का सबसे अधिक (कोविड समय को छोड़कर) – एक ही समय में दर्शकों को एकत्रित करने में स्टार स्पोर्ट्स के साथ मिलकर आईपीएल की शक्ति को प्रदर्शित करता है.’

जियो-सिनेमा पर दर्शकों की संख्या 2.2 करोड़ के पार

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार रात बल्लेबाजी के लिये उतरे तब जियो-सिनेमा पर दर्शकों की संख्या 2.2 करोड़ को पार कर गयी, जो अब तक एक बार में दर्ज की गयी दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड है. दर्शकों की संख्या के मामले में आईपीएल 2023 के डिजिटल स्ट्रीमिंग साझेदार जियो-सिनेमा ने पिछले सप्ताहांत पर शानदार शुरुआत की थी. पहले सप्ताहांत पर दर्शकों की संख्या ने पिछले पूरे सीजन के दौरान दर्शकों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. जियो-सिनेमा पर वीडियो रिकॉर्ड 147 करोड़ से अधिक बार देखे गये. जियो-सिनेमा पर प्रति मैच बिताया गया समय भी 60 फीसदी बढ़ गया है.

Also Read: Watch: ‘मैंने उन्हें चुप करा दिया..’ IPL 2023 का पहला शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रूक ने भारतीय फैंस को दिया जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें