IPL 2023: MI कैंप पहुंच पोलार्ड ने खिलाड़ियों से की खास गुजारिश, ‘मुझे कोच नहीं ’पोली’ कहो’
Kieron Pollard Joins Mumbai Indians Team: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 के पहले जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं इस टीम के साथ अब इनके नए बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड जुड़ गए हैं. पोलार्ड ने टीम के साथ जुड़ते ही खुद को पोली कहने को कहा है.
IPL 2023, Kieron Pollard: आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारियां जमकर चल रही है. अब इस ग्रैंड लीग के शुरू होने में चंद दिन ही बाकि है. वहीं इसे लकेर सभी टीमें भी जमकर तैयारियां कर रही है. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम और पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस छठी बार इतिहास रचने के लिए अपनी कमर कस ली है. अब आईपीएल के पहले मुंबई के ट्रेनिंग कैंप के साथ टीम के नए बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) जुड़ गए हैं. वहीं उन्होंने जुड़ने के साथ ही मुंबई के सभी खिलाड़ियों से खास गुजारिश करते हुए कहा कि मुझे कोच नहीं पोली कहो. पोलार्ड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पोलार्ड ने खुद को पोली कहने को कहा
पोलार्ड हाल ही में मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कैंप के साथ जुड़े हैं. पोलार्ड के जुड़ने का वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किय है. इस वीडियो में पोलार्ड ने मुंबई के सभी खिलाड़ियों से गुजारिश करते हुए कहा कि ‘मैंने सभी प्लेयर्स को मुझे कोच कहने से मना किया है. मैंने उन्हें पोली कहने को कहा है’. पोलार्ड ने इस वीडियो में आगे कहा कि ‘मुंबई के लोगों को प्रतिनिधित्व करना और मुंबई इंडियंस के लिए खेलना इसे सिर्फ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. हमारे बीच में जो रिश्ता है वह मैच से कई बढ़कर है. मेरे लिए नए रोल में कुछ भी नहीं बदलेगा मैं लोगों के बीच उसी तरह का व्यक्तित्व वाला व्यक्ति रहूंगा जैसे पहले था’. गौरतलब है कि पोलार्ड पिछले सीजन तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए हैं. वहीं फ्रेंचाइजी ने इसी साल उन्हें अपनी टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया है.
"Don't call me Coach, 𝐜𝐚𝐥𝐥 𝐦𝐞 𝐏𝐨𝐥𝐥𝐲." 🤜🤛
Different role, same character – @KieronPollard55 's transition ✅#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL MI TV pic.twitter.com/Brav8Rkxl9
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 21, 2023
IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, झे रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल.