IPL 2023 Final: चेन्नई या गुजरात कौन बनेगा चैंपियन? यहां जानिए मैच से जुड़ी A to Z जानकारी
CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज (29 मई) आईपीएल की फाइनल जंग होनी है. अहमदाबाद में बारिश के कारण मैच का रिजर्व डे के दिन खेला जाना है. मैच से पहले यहां जानिए प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी जानकारी.
GT vs CSK IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला आज (29 मई) चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी की टीम अपना पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या अपनी टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाना चाहेंगे. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी. तो आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की सभी जानकारी.
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच अब तक बल्लेबाजी के अनुकूल रही है, हालांकि इसपर नए गेंदबाजों को कुछ मदद भी मिली है. यहां आईपीएल में पहली पारी का स्कोर 168, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 155 है. आईपीएल 2023 के दौरान यहां खेले गए 6 मैचों में पहले बल्लेबाजी और चेज करने वाली टीमों में 3-3 मैचों में जीत हासिल की है. इस पिच पर स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में चेन्नई और गुजरात की टीमें चार बार आमने सामने आ चुकी हैं. जिसमें तीन मैच गुजरात ने जीते हैं जबकि सीएसके सिर्फ एक मैच में जीत हासिल कर सकी है. चेन्नई ने इसी सीजन पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को मात दी थी. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या धोनी की टीम गुजरात को उसी के घर में हरा कर खिताब पर कब्जा करेगी या एक बार फिर गुजरात की टीम चैपिंयन बनेगी.
मौसम का हाल
एक्यूवेदर के अनुसार, मैच से ठीक पहले (शाम 5 और 6 बजे) बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन शाम को स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है. शाम 7 बजे तक आसमान साफ होने की उम्मीद है. दिन में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन शाम में हल्की बारिश की होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि गुजरात में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में फैंस को एक बार फिर निराशा हाथ लग सकती है.
कब और कहां देखें लाइव?
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
CSK vs GT मैच की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (C), महीश तीक्षाणा, मथिसा पथिराना, दीपक चाहर
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (W), हार्दिक पांड्या (C), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी