CSK vs GT Final: बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला! तो कौन बनेगा चैंपियन, जानिए यहां
आईपीएल का फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. हालांकि अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो कौन बनेगी नयी चैंपियन जानिए यहां.
आईपीएल 2023 को नया चैंपियन आज मिलने वाला. इस ग्रैंड लीग का फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडिय नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस मुकाबले में बारिश बड़ा रोल अदा कर सकती है. ऐसे में इस जोरदार खिताबी भिड़ंत में अगर बारिश ने खलल डाला और मुकाबला रद्द करना पड़ा तो किस टीम को चैंपियन माना जाएगा सबकुछ जानिए यहां.
रद्द हुआ फाइनल मुकाबला तो कौन बनेगी चैंपियन
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला रोमांचक फाइनल मुकाबले में अगर बारिश खलल डालती है और बीच में रुकती है तो अंपायर कम से कम 5 ओवर का खेल कराना चाहेंगे. अगर यह भी संभव नहीं हो सकेगा तो कम से कम 1 ओवर का खेल कराने की कोशिश की जाएगी. हालांकि अगर बारिश नहीं रुकी और मैच को रद्द करना पड़ा तो अगले दिन रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा.
कैसा रहेगा फाइनल के दिन मौसम
28 मई को जब आईपीएल का फाइनल होगा, अहमदाबाद में मौसम क्रिकेट के खेल के लिए अनुकूल रहने की संभावना है. मौसम विभाग की विश्वासपात्र Accuweather के अनुसार, तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच रहने वाला है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
कब और कहां देखें लाइव
आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.