17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 Final: धोनी के शुरुआती कोच ने बताया क्यों IPL 2023 की ट्रॉफी होगी CSK की!

IPL 2023 Final:चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार (28 मई) को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले जानिए उनके कोच किसे चैंपियन बनना देखना चाहते हैं.

GT vs CSK IPL 2023 Final: इंडियंन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार (28 मई) को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. एक तरफ चार बार की चैंपियन टीम सीएसके पांचवां खिताब जीतने के साथ मुंबई इंडियंस की बराबरी करने की कोशिश करेगी. वहीं, पिछले साल की विनर रही गुजरात टाइटंस प्रचंड फॉर्म में चल रहे गिल के सहारे धोनी के किले को ध्वस्त करने की कोशिश करेंगे. ऐसे में प्रभात खबर की टीम पहुंची धोनी के सबसे पहले कोच चंचल भट्टाचार्य के पास…

आईपीएल के फाइनल में CSK का परफॉर्मेंस कैसा होगा?

चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि धोनी लंबी रेस के घोड़े है. वो प्रेशर में भी काफी कूल रहकर खेलने जानते है. यही उनकी सबसे बड़ी खासियत भी है. आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में वे जरूर अपने कप्तानी और खेल से चौंकाएंगे.

गुजरात टाइंटस पिछले साल की विजेता रही, जबकि CSK चार बार की चैंपियन है लेकिन, इसबार पलड़ा किसका भारी दिख रहा है?

उन्होंने कहा, दोनों टीम मजबूत है, दोनों अच्छा परफार्म कर रही है. टक्कर की मैच होने वाली है.

जीत के आंकड़े भी गुजारत के अधिक है, और गिल जिस तरह के फॉर्म में है, मैच अकेले निकाल ले रहे हैं, ऐसे में धोनी की उनके लिए क्या रणनीति रहेगी ?

चंचल भट्टाचार्य ने कहा, किसी प्लेयर के बारे में नहीं कहूंगा लेकिन प्लेऑफ के मैच में आपने देखा होगा कि कैसे शुभमन गिल को उन्होंने परफार्म करने से रोका. उन्होंने बखूबी मालूम है कि किसके सामने कैसी गेंदबाजी करवानी है.

क्या लगता है, धोनी टॉस जीतेंगे तो पहले क्या लेना पसंद करेंगे, बैटिंग या बोलिंग?

मेरी राय है कि पहले बल्लेबाजी करके वे बड़े स्कोर खड़ा करना चाहेंगे. कितनी भी मजबूत टीम क्यों न हो डिफेंस करने के दौरान प्रेशर में ही खेलती है.

आपको नहीं लगता है कि धोनी को जडेजा से पहले या 3rd डाउन आ जाना चाहिए?

वो हालांकि, टीम मैनेजमेंट पहले ही तय कर लेती है. मेरे अनुसार धोनी को बखूबी मालूम है कि उसकी टीम को उसकी कब जरूरत है. उसी अनुसार कई बार वे ऊपर भी उतरते देखे गए है. इसमें एक बात यह भी कहना चाहुंगा कि धोनी ज्यादातर अपने टीम से परफार्म करवाने में विश्वास रखते है.

जिस तरह से चर्चाएं चल रही है, क्या लगता है धोनी का ये आखिरी मैच होगा? आपके अनुसार उनमें कितना क्रिकेट बाकी है?

क्रिकेट तो काफी बाकी है इसमें कोई शक वाली बात नहीं है. मुझे लगता है कि उन्हें अभी और एक आईपीएल तो कम से कम खेलना ही चाहिए.

ऐसा कोई वाकया याद हो जब शुरुआती दिनों में फाइनल में पहुंच कर धोनी ने कुछ ऐसा फैसला लिया हो जिससे एकदम से गेम उनके पक्ष में हो गया हो?

ऐसा कई बार हुआ है. साउथ अफ्रिका से हुए मैच की बात कर लें कि तो धोनी के फैसले पर कमेंटेटर तक सवाल उठा रहे थे.

Also Read: GT vs CSK Final: MS Dhoni की सीएसके के सामने नहीं चलता है शुभमन गिल का बल्ला, यहां देखें रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें