IPL 2023 Final: बारिश ने बिगाड़ा खेल, तो MS Dhoni के फैंस ने अहमदाबाद स्टेशन पर बिताई रात, फोटो वायरल

CSK vs GT Final: रविवार को अहमदाबाद में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया. जिसके बाद दूर-दराज से मैच देखने आए लोगों को स्टेशन पर रात गुजरानी पड़ी.

By Sanjeet Kumar | May 29, 2023 10:28 AM

CSK vs GT IPL 2023 Final: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. धोनी के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फैंस पर धोनी की दिवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल के लिए दूर-दूर से भीड़ उमड़ पड़ी थी. हालांकि, बारिश ने मैच नहीं होने दिया और फैंस को निराशा हाथ लगी. जिसके बाद दूर-दराज से आए लोगों ने अपनी रात स्टेशन पर बिताई. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

फैंस ने अहमदाबाद स्टेशन पर बिताई रात

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि धोनी के फैंस ने मैच स्थगित होने के बाद अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर अपनी रात बिताई. इन तस्वीरों में कुछ लोगों को CSK जर्सी में स्टेशन पर सोते देखा जा सकता है. एमएस धोनी के आखिरी आईपीएल होने की खबरों को लेकर उनके फैंस के बीच क्रेज और भी बढ़ गया है. ऐसे में फैंस सीएसके कप्तान को आखिरी बार देखना चाहते हैं. बता दें कि रविवार को टॉस के समय से आधे घंटे पहले शाम को बारिश शुरू हो गई थी और अगले ढाई घंटे तक लंबे समय तक नहीं रुकी. इसके बाद मुकाबले को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया.


IPL 2023 फाइनल पर आज भी बारिश का साया

आपको बता दें कि आज (29 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. हालांकि, फाइनल मुकाबले पर अब भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अहमदाबाद में आज भी भारी बारिश होने की संभवाना जताई जा रही. तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश को लेकर पूरे गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Also Read: CSK vs GT Final: रांची वासियों ने बताया कौन होगा IPL 2023 का विजेता

Next Article

Exit mobile version