Loading election data...

IPL 2023 Final: शुभमन गिल ने जीता ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर मोहम्मद शमी का कब्जा

IPL 2023 Final. आईपीएल 2023 में भारतीय क्रिकेटरों का बोलबाला रहा. आईपीएल 2023 के फाइनल के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी. हालांकि, इस पूरे सीजन में भारतीय खिलाड़ियों ने रंग खूब निखर कर सामने आए.

By Aditya kumar | May 30, 2023 2:13 AM
an image

IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 में भारतीय क्रिकेटरों का बोलबाला रहा. आईपीएल 2023 के फाइनल के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी. हालांकि, इस पूरे सीजन में भारतीय खिलाड़ियों ने रंग खूब निखर कर सामने आए. फाइनल हारने के बाद भी गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर गुजरात के खिलाड़ियों का कब्जा रहा. शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप जीता वहीं, पर्पल कैप मोहम्मद शमी के नाम हुआ.

ऑरेंज कप पर शुभमन गिल का कब्जा

बात अगर ऑरेंज कैप की करें तो शुभमन गिल ने 17 मुकाबलों में कुल 890 रन बनाए. वहीं, दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी रहे जिन्होंने 14 मुकाबलों में 730 रन बनाए. वहीं, चैम्पियन टीम के ओपनर डेवोन कॉनवे तीसरे स्थान पर रहे और कुल 672 रन बनाए.

Ipl 2023 final: शुभमन गिल ने जीता ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर मोहम्मद शमी का कब्जा 3

ऑरेंज कैप पर मोहम्मद शमी का कब्जा

वहीं, पर्पल कैप पर भी गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी का कब्जा रहा. वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर भी गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान और मोहित शर्मा रहे. राशिद खान ने 27 विकेट और मोहित शर्मा ने 27 विकेट लिए.

Ipl 2023 final: शुभमन गिल ने जीता ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर मोहम्मद शमी का कब्जा 4

चेन्नई ने खोला जीत का पंजा

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है. एक रोमांचक मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को उनके ही घर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हराकर यह मुकाबला जीता है. 

Exit mobile version