RCB vs LSG: लखनऊ की जीत पर खुशी से झूम उठे गौतम गंभीर, मैदान पर दिखा आक्रमक अंदाज, Video Viral

RCB vs LSG, Gautam Gambhir Reaction: आईपीएल 2023 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बेहद रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया. वहीं इस जीत के बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर का एक अलग एग्रेसन मैदन पर नजर आया.

By Saurav kumar | April 11, 2023 9:40 AM
an image

IPL 2023, RCB vs LSG, Gautam Gambhir: आईपीएल 2023 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बेहद रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की तारीफों के पुल बांधे. जीत के लिये 213 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने खराब शुरूआत के बावजूद पूरन के 19 गेंद में 62 रन और स्टोइनिस के आक्रामक 65 रन की मदद से जीत दर्ज की. वहीं इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम के मेंटोर गौतम गंभीर का जोश से भर गए. मुकाबले के बाद उनका आक्रमक अंदाज नजर आया. गंभीर का अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गौतम गंभीर का दिखा आक्रमक अंदाज

आरसीबी पर रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर का एक अलग अंदाज देखने को मिला. मैच के अंतिम ओवर के लास्ट बॉल पर लखनऊ को जीत के लिए 1 रन की जरुरत थी. उस वक्त स्ट्राइक पर मौजूद आवेश खान ने यह बॉल बीट कर दिया पर वह तेजी से रन के लिए दौड़ पड़े और टीम को जीत दिलाई. वहीं इस जीत के बाद डग आउट में बैठे गौतम गंभीर अलग जोश में नजर आएं. उन्होंने जीत की खुशी आक्रमक अंदाज में मनाई. वहीं गौतम गंभीर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

निकोलस पूरन ने बल्ले से किया कमाल

लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल 2023 का फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ दिया है. पूरन ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इतना ही नहीं उनकी 19 गेंद पर 62 रनों की पारी के दम पर लखनऊ ने एक हाई स्कोरिंग मैच में 213 रन बनकार आरसीबी को एक विकेट से हरा दिया. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है. पूरन ने 62 रनों की अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के जड़े. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक केएल राहुल के नाम है, जो उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जड़ा था. उन्होंने 14 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था.

Also Read: DC vs MI Dream 11: दिल्ली और मुंबई के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Exit mobile version