रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम के स्टार क्रिकेटर रजत पाटीदार की एड़ी की सफल सर्जरी हो गई है. पाटीदार इस चोट के कारण इडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन से बाहर है. मध्य प्रदेश के 29 वर्षीय क्रिकेटर को आईपीएल के मौजूदा से पहले आरसीबी के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने से पहले चोट लग गई थी. बाद में उन्हें चोट से उबरने की प्रक्रिया के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) भेजा गया था.
पिछले साल आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ने वाले पाटीदार ने प्ले-ऑफ में नाबाद 112 रन बनाए थे. उन्होंने पिछले सत्र में आठ मैचों में 55 से ज्यादा के औसत से रन बनाये थे. पाटीदार ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी सफल सर्जरी की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘ अपने सभी समर्थकों से एक जानकारी साझा करना चाहूंगा. मैंने हाल ही में एक चोट से उबरने के लिए सर्जरी करवाई है. यह चोट पिछले मुझे कुछ समय से परेशान कर रही थी. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी सही रही और मैं ठीक होने की राह पर हूं.’
रजत पाटीदार ने आगे कहा कि, ‘ मैं मैदान पर फिर से उतरने और उस काम को करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. जल्द वापसी करूंगा.’ आपको बता दें कि रजत पाटीदार की एड़ी की सर्जरी ब्रिटेन में करवाई गई है. वहीं उनके इस सर्जरी का पूरा खर्चा बीसीसीआई ने उठाया है. पाटीदार के पूरी तरीके से ठीक होने तक पूरा खर्च भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ही वहन करेगा. आपको बता दें कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी आरसीबी शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम ने पिछले मुकाबले में लखनऊ को मात दी थी. वहीं अब आरसीबी का अगला मुकाबला मुंबई से होना है.
Also Read: IPL से संन्यास को लेकर MS Dhoni ने फिर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा