Loading election data...

IPL 2023: ‘मुझे शतक लगाने का पहले ही हो चुका..’, धमाकेदार सेंचुरी को लेकर शुभमन गिल ने खोला बड़ा राज

आईपीएल के क्वालीफायर-2 में गुजरात ने मुंबई को हरा दिया और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. वहीं इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. गिल ने शतक के बाद बैटिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया.

By Saurav kumar | May 27, 2023 11:55 AM

शुक्रवार को क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हराकर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने फाइनल का टिकट कटाया है. अब रविवार 28 मई को हार्दिक पांड्या की गुजरात का सामना एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. गुजरात के लिए इस मुकाबले में स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ल से धमाका कर दिया. गिल ने मैच में 60 गेंदों 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों के मदद से 129 रनों की पारी खेली. शुभमन ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स तोड़े, वहीं सभी को चौंकाते हुए बताया कि उन्हें इस शतक का आभास पहले ही हो चुका था.

गिल को पहले चुका था शतक का आभास

शुभमन गिल ने मुंबई के खिलाफ शानदार शतक के बाद कहा कि ‘मेरे लिए बॉल टू बॉल खेलते जाना और प्रत्येक ओवर के बाद हालात अंदाजा लगाना अहम था. लेकिन जिस ओवर में मैने 3 छक्के लगाए. उससे मुझे एहसास हुआ था कि आज मेरा दिन है. यह पिच बैटिंग के लिए शानदार थी. मैं इसपर अधिक से अधिक रन बनाना चाहता था.

क्वालीफायर 2 में गुजरात ने बनाए 233 रन

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद शुभमन गिल के शानदार शतक के दम पर तीन विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. गिल ने 60 गेंद पर पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रन बनाये. मुंबई का कोई भी गेंदबाजी प्रभाव नहीं छोड़ पाया. केवल आकाश मधवाल और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिये. 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को गुजरात ने 18.2 ओवर में 171 रनों पर ऑलआउट कर दिया.

इस मुकाबले में गिल के अलावा गुजरात के स्टार तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मुंबई के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. मोहित के कमाल की गेंदबाजी के दमपर ही मुंबई की टीम महज 171 रन पर आलआउट हो गई.

Next Article

Exit mobile version