18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ई का हो, मुंह फोड़बा का..?’ IPL 2023 में भोजपुरी कमेंट्री सुनकर फैंस हुए लोटपोट, देखें वायरल वीडियो

IPL 2023, Bhojpuri commentary: आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान क्रिकेट फैंस को पहली बार भोजपुरी में कमेंट्री सुनने को मिली. कई लोगों ने कमेंट्री सुनने के बाद सोशल मीडिया पर अपना मजेदार अनुभव साझा करते हुए वीडियो शेयर किया जो अब खूब वायरल हो रही है.

IPL 2023, Bhojpuri commentary: आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में क्रिकेट फैंस को जितना रोमांच देखने को मिला, उससे कहीं ज्यादा मैच की भोजपुरी कमेंट्री ने फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया. दरअसल, शुक्रवार को अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब सीएसके और जीटी के बीच रोमांचक मुकाबला शुरू हुआ तो पहली बार जियो सिनेमा पर दर्शकों को भोजपुरी कमेंट्री भी सुनने को मिला. जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया. वहीं, अब इसकी कुछ मजेदार क्लीप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे सुनकर सभी लोट-पोट हो रहे हैं.

भोजपुरी कमेंट्री सुनकर फैंस हुए लोटपोट

भोजपुरी कमेंट्री ने मैच का मजा लगभग दोगुना कर दिया है. क्रिकेट फैंस भोजपुरी कमेंट्री में देसी भाषा के इस्तेमाल से खूब लोट-पोट हो रहे हैं. आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले के दौरान भोजपुरी कमेंट्री में कभी “ई का हो, मुंह फोड़बा का…?” तो किसी मौके पर “जियs जवान जियs…लहि गईल-लहि गईल” और “अउर हई देखs धोनी के छक्का” सरीखी स्लैंग लैंग्वेज सुनकर फैंस खूब हंसे. कई लोगों ने कमेंट्री सुनने के बाद सोशल मीडिया पर अपना मजेदार अनुभव साझा किया और इस दौरान कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने लाइव मैच की कमेंट्री की रिकॉर्डिंग कर टि्वटर पर पोस्ट की और देखते ही देखते वह वायरल हो गई.

https://twitter.com/dsarcasm97/status/1641831248304939008

बता दें कि बिहार में कैमूर के रहने वाले शिवम सिंह का चयन भोजपुरी भाषा के एक्सपर्ट कमेंटेटर के तौर पर हुआ है. वहीं, मशहूर भोजपुरी एक्टर और बीजेपी से गोरखपुर सांसद रवि किशन भी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.


https://twitter.com/CricFnatic/status/1641869931942924290
Also Read: IPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छूए MS Dhoni के पैर, ऐसे जीता फैंस का दिल
10 भाषाओं में आईपीएल 2023 की कमेंट्री

दरअसल, आईपीएल 2023 में पहली बार भोजपुरी कमेंट्री का प्रयोग किया जा रहा है. जियो सिनेमा पर क्रिकेट फैंस को अब हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और भोजपुरी के साथ 10 अगल-अगल भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगा. अगर आप भी भोजपुरी में कमेंट्री का आनंद लेना चाहते हैं, तब आप अपने मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप के जरिए इसका लुत्फ ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें