GT vs CSK: MS Dhoni के ‘M’ फैक्टर के सामने हार्दिक की गुजरात ढेर, फाइनल में पहुंच सीएसके ने रचा इतिहास

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गयी है. यह 10वीं बार है जब सीएसके आईपीएल फाइनल में पहुंची है.

By Saurav kumar | May 24, 2023 7:51 AM
undefined
Gt vs csk: ms dhoni के ‘m’ फैक्टर के सामने हार्दिक की गुजरात ढेर, फाइनल में पहुंच सीएसके ने रचा इतिहास 8

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गयी है. सीएसके रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी है. 

Gt vs csk: ms dhoni के ‘m’ फैक्टर के सामने हार्दिक की गुजरात ढेर, फाइनल में पहुंच सीएसके ने रचा इतिहास 9

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मुकाबले में M फैक्टर यानि महीश तीक्षणा और मथीशा पाथिराना ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात को अपने जाल में फंसा लिया.

Gt vs csk: ms dhoni के ‘m’ फैक्टर के सामने हार्दिक की गुजरात ढेर, फाइनल में पहुंच सीएसके ने रचा इतिहास 10

महीश तीक्षणा ने इस मुकाबले में मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर गुजरात के कप्तान विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को सिर्फ 8 रन पर पवेलियन की राह दिखाई. वह यहीं नहीं रूके तीक्षणा ने इसके बाद गुजरात में बतौर फिनिशर खेल रहे राहुल तेवतिया को भी सिर्फ 3 रन के स्कोर पर बोल्ड किया.

Gt vs csk: ms dhoni के ‘m’ फैक्टर के सामने हार्दिक की गुजरात ढेर, फाइनल में पहुंच सीएसके ने रचा इतिहास 11

वहीं इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के सबसे भरोसेमंद युवा तेज गेंदबाज मथीशा पाथिराना की बारी थी उन्होंने गुजरात के लिए स्टार बल्लेबाज विजय शंकर को 14 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. विजय शंकर अगर क्रीज पर जमे रहते तो वह यह मैच पलट सकते थे. शंकर ने पिछले मुकाबले आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था.

Gt vs csk: ms dhoni के ‘m’ फैक्टर के सामने हार्दिक की गुजरात ढेर, फाइनल में पहुंच सीएसके ने रचा इतिहास 12

ऐसे में पाथिराना के इस विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत राहत मिली. पूरे मैच में पाथिराना ने बल्लेबाजों को खूब तंग किया. पाथिराना ने मैच में दूसरा विकेट मोहम्मद शमी का झटका. शमी गुजरात के आखिरी विकेट थे.

Gt vs csk: ms dhoni के ‘m’ फैक्टर के सामने हार्दिक की गुजरात ढेर, फाइनल में पहुंच सीएसके ने रचा इतिहास 13

महीश तीक्षणा और मथीसा पाथिराना के इस कमाल के प्रदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. महेंद्र सिंह धोनी के इस एम फैक्टर के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक कर बैटिंग नहीं कर सका.

Gt vs csk: ms dhoni के ‘m’ फैक्टर के सामने हार्दिक की गुजरात ढेर, फाइनल में पहुंच सीएसके ने रचा इतिहास 14

वहीं गुजरात को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. वहीं बतौर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी 11वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचे है. धोनी एक सीजन में पुणे सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हुए फाइनल में पहुंचे थे.    

Next Article

Exit mobile version