IPL 2023: फैंस के लिए खुशखबरी, MS Dhoni नहीं लेंगे संन्यास! रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से शिकस्त दी. वहीं मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से शिकस्त देकर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया. वहीं मैच के बाद फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद कहा कि मैं नहीं जानता कि अगले साल मेरी वापसी आईपीएल में होगी या नहीं, लेकिन एक बात जरूर तय है कि वह हमेशा सीएसके के लिए तैयार रहेंगे.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हर्षा भोगले ने महेंद्र सिंह धोनी से पूछा कि क्या वह अगले साल आईपीएल में फिर से एक्शन में नजर आएंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि ‘मैं नहीं जानता (वापसी पर). मेरे पास अभी फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं. दिसंबर में मिनी ऑक्शन होगा. उस दौरान पता चलेगा कि मेरा फैसला क्या है. अभी से इसके लिए सिरदर्द क्यों लें.’’
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान अभी 41 साल के हैं. अगर वह आईपीएल के अगले सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे तो वह 42 साल के हो जाएंगे. हालांकि धोनी के बयान के अनुसार फैंस को यही लग रहा है कि वह अगले सीजन में भी नजर आएंगे. धोनी इस सीजन घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. वह इसके बारे में कई मैच के बाद बता चुके हैं. वहीं उनकी घुटने की चोट की तस्वीर भी वायरल हुई थी. ऐसे में अगर उन्हें आईपीएल का अगला सीजन खेलना है तो उन्हें अपने फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा.
हालांकि धोनी ने यह भी कहा है कि दिसंबर के महीने में मिनी ऑक्शन होना है. ऐसे में अब उस समय ही पता चलेगा कि सीएसके धोनी को रिटेन करती है या नहीं. वहीं फैंस यह भी कह रहे हैं कि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह अचानक आईपीएल को भी अलविदा कह सकते हैं.