20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: गुजरात टाइंटस के खिलाफ CSK की लगातार तीसरी हार के बाद भड़के कप्तान धोनी, बताई हार की बड़ी वजह

GT vs CSK, IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. आईपीएल में सीएसके की गुजरात के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार थी. जिसके बाद कप्तान एमएस धोनी ने इस मुकाबले को गंवाने के पीछे की बड़ी वजह बताई.

IPL 2023, CSK vs GT: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मकाबले में हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई की टीम को 5 विकेट से हराया. यह गुजरात के खिलाफ सीएसके की लगातार तीसरी हार है. वहीं, इस मैच के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस मुकाबले को गंवाने के पीछे की बड़ी वजह बताई है.

धोनी ने बताई हार की बड़ी वजह

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार के बाद कहा कि अगर उनकी टीम 15 से 20 रन और बनाती तो अच्छा रहता. धोनी ने मैच के बाद कहा, ’15 से 20 रन और बनते तो अच्छा होता. हम सभी जानते थे कि थोड़ी ओस होगी. मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होना था इसलिए गेंद शुरुआत में थोड़ी रुककर आती है. साथ ही हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे.’


इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

वहीं, सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 50 गेंद में 92 रन बनाए. इस पारी में गायकवाड़ के बल्ले से 9 छक्के और चार चौके निकले. इस शानदार पारी के चलते चेन्नई की टीम ने मुकाबले में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 178 रन बनाए. ऋतुराज की सराहना करते हुए धोनी ने कहा, ‘ऋतु को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार होता है. उसने खुद को बहुत अच्छी तरह से तैयार किया है और दबाव में सही फैसले करता है.’ वहीं, चेन्नई के गेंदबाजों ने दो नोबॉल फेंकी जिस पर धोनी ने कहा कि उन्हें इससे बचना होगा क्योंकि यह उनके नियंत्रण में है.

Also Read: IPL 2023: शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात ने एमएस धोनी के CSK को 5 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें

गौरतलब है कि ऋतुराज के अलावा सीएसके का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर सका. धोनी भी इस मैच 7 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल था. बता दें कि चेन्नई का अगला मैच 3 अप्रैल को केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें