GT vs CSK: MS Dhoni से लेकर गायकवाड़ तक, क्वालिफायर मुकाबले में धमाल मचाएंगे सीएसके के ये 5 खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मंगलवार (23 मई) को आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी. वहीं इस मुकाबले से पहले यहां जानिए सीएसके के 5 ऐसे खिलाड़ी जो इस मैच में धमाल मचा सकते हैं.

By Saurav kumar | May 23, 2023 9:54 AM
undefined
Gt vs csk: ms dhoni से लेकर गायकवाड़ तक, क्वालिफायर मुकाबले में धमाल मचाएंगे सीएसके के ये 5 खिलाड़ी 7

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मंगलवार (23 मई) को आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन के दमपर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप-2 में जगह बनाई है. ऐसे में आज हम आपको चेन्नई के 5 ऐसे प्लेयर्स बारे में बताएंगे जो गुजरात के खिलाफ मुकाबले में धमाल मचा सकते हैं.

Gt vs csk: ms dhoni से लेकर गायकवाड़ तक, क्वालिफायर मुकाबले में धमाल मचाएंगे सीएसके के ये 5 खिलाड़ी 8

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे आईपीएल के इस सीजन में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. कॉन्वे ने अबतक सीएसके के लिए 14 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 585 रन बनाए हैं. ऐसे में गुजरात के खिलाफ डेवॉन बल्ले से धमाका कर सकते हैं.

Gt vs csk: ms dhoni से लेकर गायकवाड़ तक, क्वालिफायर मुकाबले में धमाल मचाएंगे सीएसके के ये 5 खिलाड़ी 9

चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर गुजरात के खिलाफ उनका बल्ला चला तो चेन्नई की जीत की राह काफी आसान हो जाएगी.

Gt vs csk: ms dhoni से लेकर गायकवाड़ तक, क्वालिफायर मुकाबले में धमाल मचाएंगे सीएसके के ये 5 खिलाड़ी 10

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल किए गए अजिंक्य रहाणे का इस बार अलग ही अवतार देखने को मिला है. इस साल रहाणे 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. रहाणे का यह विस्फोटक अंदाज अगर गुजरात के खिलाफ भी देखने को मिला तो गुजरात के लिए मुकाबला काफी मुश्किल भरा हो जाएगा.

Gt vs csk: ms dhoni से लेकर गायकवाड़ तक, क्वालिफायर मुकाबले में धमाल मचाएंगे सीएसके के ये 5 खिलाड़ी 11

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जितना भी कहा जाए वह कम ही होगा. चाहे विकेट से पीछे से मैच चलाने की बात हो या अंत के ओवर्स में बल्ले से धमाका करने की बात हो. धोनी हर स्थिति में टीम को जिताने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में धोनी गुजरत को अपने अनुभव के जाल में फंसा सकते हैं.

Gt vs csk: ms dhoni से लेकर गायकवाड़ तक, क्वालिफायर मुकाबले में धमाल मचाएंगे सीएसके के ये 5 खिलाड़ी 12

सीएसके के आलराउंडर रवींद जडेजा उनकी टीम के सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं. बात बॉलिंग की हो या बैटिंग की जडेजा का जलवा दोनों में जमकर दिखता है. इस सीजन वह अपनी टीम को कई बार मुकाबले जीता चुके हैं. ऐसे में गुजरात के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में भी कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version