Loading election data...

GT vs CSK: क्या बारिश बिगाड़ेगी क्वालीफायर का खेल, रद्द हुआ मुकाबला तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट, जानिए यहां

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मंगलवार (23 मई) को आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी. वहीं इस मुकाबले से पहले हम आपको बताएंगे की अगर यह मैच रद्द होता है तो फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी.

By Saurav kumar | May 23, 2023 1:07 PM
an image

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मंगलवार (23 मई) को आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर महेंद्र सिंह धोनी शानदार कप्तानी करते हुए अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. वहीं गुजरात की टीम भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शानदार लय में नजर आई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं इस मुकाबले से पहले आज हम आपको बताएंगे कि चेन्नई में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा और अगर बारिश के कराण मैच रद्द होता है तो कौन सी टीम फाइनल में प्रवेश करेगी.

रद्द हुआ मुकाबला तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला क्वालीफायर मुकाबला अगर रद्द होता है तो गुजरात टाइटंस को इसका फायदा होगा और सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. दरअसल, इसका कारण लीग चरण में गुजरात का शानदार खेल और चेन्नई से ज्यादा प्वाइंट होना है. लीग चरण में गुजरात के 20 अंक रहे थे. जबकि चेन्नई के सिर्फ 17 अंक थे. ऐसे में लीग स्टेज में ज्यादा अंक होने का फायदा गुजरात को मिलेगा और वह मैच रद्द होने पर सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.

चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम का हाल

आईपीएल के पहले क्वालीफायर का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस जोरदार मुकाबले से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार 23 मई को चेपॉक स्टेडियम में मौसम खुला रहेगा. वहीं आज यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियम और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. क्रिकेट के एक शानदार मैच के लिए यह तापमान अनुकूल है.

चेन्नई और गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स –  रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह/तुषार देशपांडे

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, साई सुदर्शन / रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी

Exit mobile version