IPL 2023: हार्दिक पांड्या की कप्तानी का मुरीद हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज, कहा- वे खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हैं
IPL 2023 Hardik Pandya: आईपीएल 2023 में मंगलवार को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. वहीं, मैच के बाद टीम के विस्फोटक बल्लेबाजन ने हार्दिक की कप्तानी की तारीफ की है.
David Miller on Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पहले सीजन में ही खिताब जीता था. वहीं, आईपीएल 2023 सीजन में भी गुजरात की टीम ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीतकर शानदार शुरुआत की है. टीम ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 6 विकेट से हराकर इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह खिलाडियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं.
वह युवाओं की हौसला अफजाई करते हैं: मिलर
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 16 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेलने वाले डेविड मिलर ने कप्तान के तौर पर हार्दिक के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैं जिन कप्तानों के साथ खेला हूं उनमें हार्दिक शीर्ष के कुछ कप्तानों में शामिल है. आईपीएल में एडम गिलक्रिस्ट मेरे पहले कप्तान थे. पिछले साल जब हम नयी टीम थे तब हार्दिक ने शानदार तरीके से नेतृत्व किया. वह खिलाडियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और टीम का साथ देते हैं. वह युवाओं की हौसला अफजाई करते हैं.’
मिलर ने आगे कहा, ‘मैं उनकी कप्तानी में खेलने का लुत्फ उठा रहा हूं. अब हम दूसरे सीजन में है और दबाव में उन्होंने जिस तरह के फैसले लिए वह शानदार रहे हैं. यह दबाव में सही चीजों को सोचने के बारे में है. यह सही फैसले और हड़बड़ाहट से बचने के बारे में है.’
गुजरात ने दर्ज की दूसरी जीत
वहीं, मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाये. गुजरात ने 18वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. तीन विकेट गिरने के बाद युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने न केवल पारी को संभाला बल्कि अर्धशतक भी जड़ा. उन्होंने नाबाद 62 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही गुजरात अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.