Loading election data...

GT vs DC: दिल्ली ने गुजरात का किला भेदा, ईशांत-अमन के सामने टाइटंस हुई फेल

आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में मंगलवार (2 मई) को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने गुजरात को 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात की टीम सिर्फ 125 रन ही बना सकी

By Saurav kumar | May 2, 2023 11:14 PM

आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में मंगलवार (2 मई) को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने गुजरात को 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात की टीम सिर्फ 125 रन ही बना सकी और यह मुकाबला हार गई. दिल्ली के लिए इस मैच में जीत के हीरो अमन खान और ईशांत शर्मा बने. अमन ने इस मुकाबले में अर्धशतक लगाया वहीं ईशांत ने इस मैच के आखिरी ओवर में 12 रन बचा लिए और दिल्ली को महत्वपूर्ण 2 अंक दिलाए.

हार्दिक की पारी पर फिरा पानी 

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को जिताने का पूरा प्रयास किया. वह क्रीज पर अंत तक टिके रहे हालांकि वह गुजरात को जीत नहीं दिला सके. पांड्या ने इस मुकाबले में 53 गेंदों पर 7 चौको की मदद से 59 रन बनाए. गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरुरत थी. सभी को लग रहा था कि गुजरात यह मुकाबला जीत जाएगी. पर दिल्ली के अनुभवी स्टार बल्लेबाज ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और टीम को रोमांचक जीत दिलाई.

दिल्ली के गेंदबाजों ने किया कमाल 

दिल्ली के 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम कप्तान पंड्या (53 गेंद में नाबाद 59, सात चौके) के नाबाद अर्धशतक और अभिनव मनोहर (26) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 125 रन ही बना सही. राहुल तेवतिया ने सात गेंद में तीन छक्कों से 20 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा (23 रन पर दो विकेट) और खलील अहमद (24 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि कुलदीप यादव ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट चटकाया. दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के दमपर दिल्ली ने गुजरात को 125 रन पर रोक लिया और यह मुकाबला अपने नाम किया.

Next Article

Exit mobile version