GT vs DC IPL 2023: आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में मंगलवार (2 मई) को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी. यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ गुजरात की टीम ने शानदार फॉर्म में है और अपने पिछले मैच में केकेआर को 7 विकेट से मात दी थी. तो दूसरी तरफ दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली की यह 8 मैचों में छठी हार थी. ऐसे में दिल्ली के लिए प्लेऑफ में की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
गुजरात और दिल्ली के लिए आईपीएल 2023 बिल्कुल अलग रहा है. गुजरात की टीम ने अब तक खेले 8 मैचों में से 6 मैच जीतकर इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं, दिल्ली की टीम ने भी अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल दो में जीत मिली है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी आखिरी स्थान पर है. बता दें कि दोनों टीमें इस पहले भी आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
गुजरात की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में पेसर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
Also Read: IPL 1000th Match: एक मैच, 5 अवॉर्ड, शतक के बाद मालामाल हुए यशस्वी जायसवाल, जानें कितनी मिली प्राइज मनी
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, यश दयाल/साई सुदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान, रोवमन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, एनरिच नार्जे, खलील अहमद/मनीष पांडे
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.