GT vs MI Live Streaming: गुजरात का किला भेदने उतरेगी मुंबई इंडियंस, यहां जानिए लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

आइपीएल 2023 का 35वां मुकाबला मंगलवार (25 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Saurav kumar | April 25, 2023 8:05 AM
an image

Gujarat Titans vs Mumbai Indians Live Streaming: आइपीएल 2023 का 35वां मुकाबला मंगलवार (25 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ रोमांचक जीत मिली थी. वहीं दूसरी ओर मुंबई को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. इस मुकाबले से पहले यहां लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.

पिच रिपोर्ट

गुजरात की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में पेसर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.   

कब और कहां देखें मुकाबला

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 35वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: Sachin Tendulkar: वनडे में दोहरे शतक की बात सभी को लगती थी असंभव,सचिन ने बल्ले से कोहराम मचा ऐसे रचा था इतिहास
मुंबई और गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 – रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

Exit mobile version