GT vs MI Playing 11: गुजरात और मुंबई के बीच होगी कांटे की टक्कर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Gujarat Titans vs Mumbai Indians: आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में आज (25 अप्रैल) गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11.

By Sanjeet Kumar | April 25, 2023 7:07 AM
an image

IPL 2023, GT vs MI Playing 11: आईपीएल 2023 का 35वां मुकाबला आज (25 अप्रैल) गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने होंगी. एक तरफ गुजरात की टीम ने पिछले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. तो वहीं दूसरी तरफ लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में इस कांटे की टक्कर के पहले यहां जानिए गुजरात और मुंबई की टीम किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है.

रोहित और हार्दिक की टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर

बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टीम ने इस सीजन अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने भी अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत और 3 में हार मिली है. मुंबई 6 अंको के साथ 7 नंबर पर मौजूद है. ऐसे में इन टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. शुरूआत से ही इस पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है जिसके चलते बल्लेबाज आक्रमकता भरे शॉट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, स्पिनर भी इस पिच पर खेल आगे बढ़ने के बाद बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही रहेगा.

Also Read: SRH vs DC Live Score: वाशिंगटन सुंदर ने बरपाया कहर, दिल्ली की आधी टीम लौटी पवेलियन, DC- 69/5 (9)

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

Exit mobile version