PBKS vs GT Top Players Battle: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में आज (13 अप्रैल) गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड पंजाब किंग्स क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा. एक ओर शिखर धवन पंजाब के लिए कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. तो गुजरात के लिए राशिद खान का प्रदर्शन बेहतरीन है. ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले से पहले आज हम इस मुकाबले में होने वाले टॉप प्लेयर बैटल के बारे में बताएंगे.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अबतक खेले गए तीन मुकाबे में 149.01 के शानदार स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं. पंजाब को गुजरात के खिलाफ मुकाबे में भी धवन से काफी उम्मीदे होगी. वहीं गुजरात की ओर से धवन को रोकने की जिम्मेदारी राशिद खान की होगी. राशिद भी गेंदबाजी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक भी लिया था.
पंजाब किंग्स के लिए गुजरात के मुकाबले से पहले बड़ी खुशखबरी यह है कि इस मैच में धाकड़ टी20 बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन वापसी करने वाले हैं. ऐसे में उन्हें रोकने की जिम्मेदारी गुजरात के धाकड़ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथ में होगी. शमी मौजूदा आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
Also Read: IPL 2023: ‘MS Dhoni के सामने कुछ काम नहीं करता’, माही की तारीफ में संजू सैमसन ने पढ़े कसीदे
गुजरात टाइटंस के धाकड़ युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि पंजाब के खिलाफ उन्हें रन बनाने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी. दरअसल, पंजाब किंग्स के लिए दिग्गज धाकड़ तेज गेंदबाज किगसो रबाडा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उनके और शुभमन गिल के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होगा.
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला आज (13 अप्रैल) मोहाली के आई एस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.