PBKS vs GT Playing 11: पंजाब और गुजरात में होगी रोमांचक भिड़ंत, यहां जानिए प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में आज (13 अप्रैल) गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड पंजाब किंग्स क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा.

By Saurav kumar | April 13, 2023 2:30 PM

Gujarat Giants vs Punjab Kings Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में आज (13 अप्रैल) गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड पंजाब किंग्स क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा. दोनों टीमें अबतक आईपीएल के इस सीजन में दो- दो मुकाबले जीत चुकी है. हालांकि दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यह मुकाबला काफी कांटे की होने की उम्मीद है. वहीं हम आपको इस मुकाबले से पहले आज बताएंगे की आप इस मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

पिच रिपोर्ट

मोहाली के पंजाब किंग्स क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन हैं. ऐसे में यहां फैंस को चौके और छक्कों की बारिश होते हुए नजर आ सकती है. हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों थोड़ी मदद मिलते नजर आ सकती है. पर शाम के वक्त ओस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में ट़ॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.

कब और कहां देखें लाइव?

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला आज (13 अप्रैल) मोहाली के आई एस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: CSK vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 3 रनों से हराया, संदीप शर्मा ने किया कमाल
गुजरात और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान) , शाहरुख खान , एसएम कुरेन , एलएस लिविंगस्टोन , पी सिमरन सिंह , जेएम शर्मा (विकेटकीपर) , आरडी चाहर , हरप्रीत बराड़ , नाथन एलिस , अर्शदीप सिंह , के रबाडा

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल , हार्दिक पांड्या(कप्तान) , साई सुदर्शन , डीए मिलर , विजय शंकर , आर तेवतिया , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , राशिद खान , एम शमी , अल्जारी जोसेफ , रविश्रीनिवासन साई किशोर

Next Article

Exit mobile version