GT vs RR Playing 11: गुजरात और राजस्थान के बीच होगी रोमांचक जंग, जानिए प्लेइंग 11, हेड टू हेड और लाइव डिटेल्स

GT vs RR live streaming: आईपीएल 2023 में आज (16 अप्रैल) डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Sanjeet Kumar | April 16, 2023 8:31 AM

GT vs RR Match Prediction: आज (16 अप्रैल) आईपीएल 2023 डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस सीजन अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों ही टीमें 4 में से 3 मैच जीत चुकी है. ऐसे में यह मुकाबला काटें की टक्कर का होने वाला है. आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.

गुजरात और राजस्थान कांटे की टक्कर

संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस सीजन चार मैच खेले हैं और टीम ने तीन मैचों में जीत और एक में हार का सामना किया है. इसके साथ ही आरआर अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है. वहीं हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइंटस ने भी अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और उसमें से टीम ने तीन में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना किया है. हालांकि, टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 3 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं और ये तीनों मैच गुजरात ने जीते है.

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बरसते हैं और बल्लेबाजों की फुल मौज होती है. केकेआर और गुजरात के बीच इसी मैदान पर खेले गए आखिरी मुकाबले में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई थी. कोलकाता ने रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 205 रनों का टारगेट चेज कर डाला था. ओस भी इस मुकाबले में अहम रोल अदा कर सकती है.

Also Read: MI vs KKR Playing 11: मुंबई और कोलकाता में होगी रोमांचक जंग, यहां जानिए प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
कब और कहां देखें लाइव? 

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 22वां मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

GT vs RR मैच की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

Next Article

Exit mobile version