Loading election data...

IPL 2023: ‘उसे आसान परिस्थिति में खेलना पसंद नहीं’, शिमरोन हेटमायर की तारीफ में संजू सैमसन ने पढ़े कसीदे

रविवार को आईपीएल के 2023 डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटंस को उसके घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से हरा दिया. वहीं इस मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने शिमरोन हेटमायर की जमकर तारीफ की है.

By Saurav kumar | April 17, 2023 11:18 AM

Sanju Samson Praised Shimron Hetmyer: रविवार को आईपीएल के  2023 डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटंस को उसके घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से हरा दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाये. जवाब में शिमरोन हेटमायर की अर्धशतकीय पारी और आखिरी ओवर में छक्के के दम पर राजस्थान ने यह मुकाबला चार विकेट से जीत लिया. वहीं इस जीत के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने शिमरोन हेटमायर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हेटमायर को आसान परिस्थिति पसंद नहीं होती है.

संजू सैमसन ने शिमरोन हेटमायर की जमकर की तारीफ

गुजरात के खिलाफ रोमांचक जीत और शिमरोन हेटमायर की तारीफ में संजू सैमसन ने कहा कि ‘जब आप अच्छे विकेट पर मजबूत टीम के साथ खेलते हैं, तो आपको ऐसे गेम मिलते हैं.  इस तरह के खेल में प्रतिस्पर्धा करके और जीत कर बहुत खुशी होती है.  हमारे गेंदबाजों को रोटेट करना महत्वपूर्ण था, वे अच्छी क्रिकेट खेल रहे थे. आज पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने जो शुरुआत की थी, उससे पता चलता है कि यह विकेट कितना अच्छा था.  हेटमायर को आसान परिस्थितियां पसंद नहीं हैं, हम उसे ऐसी परिस्थितियों में रखना पसंद करते हैं क्योंकि वह आमतौर पर हमें ऐसी स्थितियों से मैच जिताता है. वह एक शानदार खिलाड़ी है.

वहीं अपनी बैटिंग पर बात करते हुए शिमरोन हेटमायर ने कहा कि ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है. उन्हें हराना आसान नहीं था. इस टीम ने पिछले साल हमें तीन बार हराया था. आज की जीत एक बदले की तरह था. मैं इस तरह की परिस्थियों का अभ्यास करता रहता हूं. मैं नूर अहमद के आखिरी ओवर करने को लेकर खुश था.

Also Read: RCB vs CSK Playing 11: चेन्नई और बैंगलोर में होगी रोमांचक टक्कर, यहां जानिए प्लेइंग 11

Next Article

Exit mobile version