GT vs SRH: गुजरात या हैदराबाद किसका पलड़ा भारी, मैच से पहले यहां देखिए हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल 2023 में आज (15 मई) को गुजरात टाइसइंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस धमाकेदार मुकाबले से पहले यहां जानिए हेड टू हेड आंकड़े में कौन आगे है.
GT vs SRH Head to Head Stats: आईपीएल 2023 में आज (15 मई) को गुजरात टाइसइंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर गुजरात की टीम को पिछले मुकाबले में पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सनराइजर्स को पिछले मैच में लखनऊ ने शिकस्त दी थी. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए हेड टू हेड आंकड़े मे किसका पलड़ा भारी है.
गुजरात और हैदराबाद के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें एक मैच गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया है. तो वहीं एक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा है. ऐसे में हेड टू हेड आंकड़े में दोनों टीमें बराबरी पर चल रही है. वहीं आज होने वाले मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह हेड टू हेड आंकड़े में आगे निकल जाएगी.
पिच रिपोर्ट
गुजरात की नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां तेज गेंदबाजों को भी खूब फायदा मिलता है. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
कब और कहां देखें लाइव?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 62वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
गुजरात बनाम हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11
GT: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी
SRH : हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी
Also Read: GT vs SRH Dream 11: गुजरात और हैदराबाद की ये टीम बनाएगी आपको करोड़पति! यहां देखें ड्रीम11 टीम