IPL 2023: शुभमन गिल ने शतक जड़ फैंस का जीता दिल, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
शुक्रवार को क्वालीफायर दो में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हराकर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने फाइनल का टिकट कटाया है. वहीं इस मैच में शुभमन गिल ने शतक जड़ गिल ने इतिहास रच दिया.
शुक्रवार को क्वालीफायर दो में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हराकर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने फाइनल का टिकट कटाया है. अब रविवार 28 मई को हार्दिक पांड्या की गुजरात का सामना एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
गुजरात के लिए इस मुकाबले में स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ल से धमाका कर दिया. गिल ने मैच में 60 गेंदों 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों के मदद से 129 रनों की पारी खेली.
गिल ने अपनी पारी में कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. शुभमन आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे उच्चतम स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर केएल राहुल का नाम है. उन्होंने साल 2020 में आरसीबी के खिलाफ 132 रनों की पारी खेली थी.
शुभमन गिल आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़ी शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया.
शुभमन गिल आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन (851*) बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली का नाम है. उन्होंने साल 2016 में 973 रन बनाए थे. हालांकि गिल के पास विराट का यह रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है.
शुभमन गिल की पारी के दमपर गुजरात टाइटंस ने इतिहास रच दिया. गुजरात प्लेऑफ में सबसे बड़ा टोटल खड़ा करने वाली टीम बन गई है. गुजरात ने मुंबई के खिलाफ 233 रनों का स्कोर बनाया था.