9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: ‘मैंने उन्हें चुप करा दिया..’ IPL 2023 का पहला शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रूक ने भारतीय फैंस को दिया जवाब

Harry Brook: आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया. इस मैच में हैरी ब्रूक ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि, इससे पहले तीन मैचों में ब्रूक बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.

Harry Brook on Indian Fans: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शुक्रवार को IPL 2023 सीजन का पहला शतक ठोक कर तहलका मचा दिया है. ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 की नीलामी में 13.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, इससे पहले तीन मैचों में ब्रूक बुरी तरह फ्लॉप रहे थे तो सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे थे. लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल किया और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेल सभी आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. ब्रूक ने केकेआर के खिलाफ 55 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली. ब्रूक के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इस दौरान ब्रूक ने भारतीय फैंस को लेकर बड़ा बयान दिया.

‘मैं उन्हें चुप कराकर खुश हूं’: ब्रूक

मैच के बाद हैरी ब्रूक ने कहा, ‘आज की रात खास रही. शुक्रगुजार हूं कि मैं ऐसा करने में कामयाब रहा. बीच में थोड़ा तनाव हुआ. बहुत सारे लोग कहते हैं कि टी20 में ओपनिंग करके बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा समय होता है. मैं कहीं भी बल्लेबाजी करके खुश हूं. मुझे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने में काफी सफलता मिली है. वहां अपना नाम किया. मेरे चार टेस्ट शतक इस एक से अधिक होने चाहिए. आज काफी फैंस थे. मुझे बहुत मजा आया. मैं खुद पर थोड़ा दबाव बना रहा था.’ ब्रूक ने आगे कहा, ‘आप सोशल मीडिया पर जाएं और लोग वहां आपके बारे में बकवास कर रहे होते हैं. आज कई भारतीय फैंस ने मुझसे कहा कि आपने अच्छा खेला, लेकिन वह कुछ दिन पहले मेरी बुराई कर रहे थे. ईमांदारी से कहूं तो मैं उन्हें चुप कराकर खुश हूं.’

ब्रूक ने अपने पहले शतक के बाद कहा था कि उनकी पहली तीन पारियों के बाद उनके परिवार वाले वापस स्वदेश लौट गए थे, बस उनकी गर्लफ्रेंड ने ही मैदान पर उनकी इस पारी का लुत्फ उठाया.

हैदराबाद ने केकेआर को 23 रनों से हराया

वहीं, मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के शतक के दम पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद जरूर तूफानी अंदाज में कप्तान नीतिश राणा ने 75 और रिंकू सिंह ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. केकेआर निर्धारित 20 ओवर में 205 रन बना पाई और उन्हें 23 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने एमएस धोनी की जमकर की तारीफ, कहा- मैच फिनिश करने का अंदाज है निराला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें