Harry Brook on Indian Fans: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शुक्रवार को IPL 2023 सीजन का पहला शतक ठोक कर तहलका मचा दिया है. ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 की नीलामी में 13.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, इससे पहले तीन मैचों में ब्रूक बुरी तरह फ्लॉप रहे थे तो सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे थे. लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल किया और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेल सभी आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. ब्रूक ने केकेआर के खिलाफ 55 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली. ब्रूक के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इस दौरान ब्रूक ने भारतीय फैंस को लेकर बड़ा बयान दिया.
मैच के बाद हैरी ब्रूक ने कहा, ‘आज की रात खास रही. शुक्रगुजार हूं कि मैं ऐसा करने में कामयाब रहा. बीच में थोड़ा तनाव हुआ. बहुत सारे लोग कहते हैं कि टी20 में ओपनिंग करके बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा समय होता है. मैं कहीं भी बल्लेबाजी करके खुश हूं. मुझे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने में काफी सफलता मिली है. वहां अपना नाम किया. मेरे चार टेस्ट शतक इस एक से अधिक होने चाहिए. आज काफी फैंस थे. मुझे बहुत मजा आया. मैं खुद पर थोड़ा दबाव बना रहा था.’ ब्रूक ने आगे कहा, ‘आप सोशल मीडिया पर जाएं और लोग वहां आपके बारे में बकवास कर रहे होते हैं. आज कई भारतीय फैंस ने मुझसे कहा कि आपने अच्छा खेला, लेकिन वह कुछ दिन पहले मेरी बुराई कर रहे थे. ईमांदारी से कहूं तो मैं उन्हें चुप कराकर खुश हूं.’
Harry Brook has a message for Indian fans! Why were they slagging him? He's one of the most talented players in modern-day cricket 😱 #IPL2023 https://t.co/RSfA0rzGt1
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 15, 2023
"Only my girlfriend is here, rest of the family left. I knew I'd score runs only when my family has left (laughs)," Harry Brook is a lovely character 😅♥️ #IPL2023 pic.twitter.com/zbt8BCbItv
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 14, 2023
ब्रूक ने अपने पहले शतक के बाद कहा था कि उनकी पहली तीन पारियों के बाद उनके परिवार वाले वापस स्वदेश लौट गए थे, बस उनकी गर्लफ्रेंड ने ही मैदान पर उनकी इस पारी का लुत्फ उठाया.
वहीं, मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के शतक के दम पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद जरूर तूफानी अंदाज में कप्तान नीतिश राणा ने 75 और रिंकू सिंह ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. केकेआर निर्धारित 20 ओवर में 205 रन बना पाई और उन्हें 23 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.