IPL के चकाचौंध से बौखलाया पाकिस्तान, पाक खिलाड़ियों को ना खिलाने पर इमरान खान ने भारत को कहा ‘घमंडी’
IPL 2023, Pakistan: भारतीय और पाकिस्तान के बीच एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 को लेकर विवाद जारी है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ना खिलाने पर इमरान खान ने भारत को 'घमंडी' बताया.
IPL 2023, Imran Khan: दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. शुक्रवार (31 मार्च) को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग मुकाबले से पहले सीजन की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन हुआ. वहीं, आईपीएल की इस चकाचौंध को पड़ोसी देश पाकिस्तान बर्दाश नहीं कर पाया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया. इमरान खान ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खिलाने पर भारत को घमंडी बताया है.
IPL की चमक से बौखलाया पाकिस्तान
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ना खिलाने पर इमरान खान ने टाइम्स रेडियो पर कहा, ‘अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं देता है, तो पाकिस्तान को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हमारे पास शानदार युवा क्रिकेटर हैं.’ इमरान ने आगे कहा, ‘बीसीसीआई अब अहंकारी हो गया है क्योंकि उनके पास काफी पैसे आने लगे हैं. पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध दुर्भाग्यपूर्ण हैं. भारत अब जिस तरह से क्रिकेट की दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में व्यवहार करता है उसमें बहुत अहंकार है. बहुत ज्यादा पैसा बनाने की उनकी क्षमता के कारण जो कि किसी भी अन्य देश की तुलना में बहुत ज्यादा है. मुझे लगता है कि वो अब एक महाशक्ति के रूप में और अहंकार में हुक्म चला रहे है.”
आईपीएल 2008 बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगा बैन
बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने पर बैन लगा दिया गया था. तब से लेकर अब तक पाकिस्तान और वहां के पूर्व क्रिकेटर्स इस बात को लेकर खुन्नस खाए बैठे हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने भी अपनी टी20 लीग पीएसएल बनाई है लेकिन वो दुनिया भर में उतना नाम नहीं कमा पाई है जितना आज आईपीएल का है. जिसपर कई बार पाकिस्तान के खिलाड़ी बेतुके बयान देते ही रहते हैं.