IPL 2023: इरफान पठान ने आरसीबी को दिया जीत का मंत्र, कहा- भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बल्लेबाजी की बात करें तो टीम विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल पर निर्भर होती दिख रही है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने टीम को कुछ टिप्स दिये हैं.
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना सोमवार की शाम लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है. लखनऊ की टीम जहां पिछले जीत से उत्साहित है, वहीं आरसीबी को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी के खिलाड़ियों के दिमाग में आज के मुकाबले में जीत के लिए कुछ प्लान होगा. यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे खेला जायेगा.
इरफान पठान ने कही यह बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि आरसीबी अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पर निर्भर है. उनके भारतीय खिलाड़ियों ने टाटा आईपीएल 2023 में बल्ले से आग नहीं लगायी है, जो कि चिंताजनक है. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए इरफान ने कहा कि आरसीबी को एक समाधान खोजना होगा कि अगर केजीएफ (कोहली, ग्लेन, फाफ) काम नहीं करते हैं तो मुश्किल हालात में टीम का नेतृत्व कौन करेगा. चाहे दिनेश कार्तिक हो या महिपाल लोमरोर, उन्हें आगे आना होगा.
Also Read: WTC Final जैसे बड़े मैचों में विराट कोहली कर सकते हैं कप्तानी! टीम इंडिया के पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान
आरसीबी का मध्यक्रम कमजोर
पठान ने आगे कहा कि आरसीबी का मध्यक्रम काफी कमजोर नजर आ रहा है. कार्तिक पिछले 8 मैचों में एक बार भी यह साबित नहीं कर सके कि टीम बड़े स्कोर के लिए या लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उन पर भरोसा कर सकती है. आरसीबी प्रबंधन को अपनी बल्लेबाजी में इस खामी को ठीक करना होगा. पिछले मुकाबले की बात करें तो आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स से अपने होम ग्राउंड में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
पिछला मुकाबला केकेआर से हारा था आरसीबी
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने जेसन रॉय के 56 रन और कप्तान नितीश राणा के 21 गेंद पर 48 रनों की पारी के दम पर 200 रन बनाये. आरसीबी की टीम 201 के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 179 रन पर सिमट गयी. विराट कोहली ने बल्ले से आग उगली. उन्होंने 37 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली, लेकिन वह बेकार चली गयी. इसके बाद केवल महिपाल लोमरोर ही 18 गेंद पर 34 रन बनाये.