11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘MS Dhoni की कप्तानी करना मुश्किल था’, स्टीव स्मिथ ने IPL 2017 को लेकर किया बड़ा खुलासा

IPL 2023, MS Dhoni: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2017 को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे एमएस धोनी के रहते उन्हें कप्तानी मिली और उन्होंने धोनी से उस दौरान क्या कुछ सीखा.

Steve Smith on MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इस सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. हालांकि, सीएसके को 2017 और 2017 सीजन के लिए भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया था और धोनी उन दो सालों में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (RPS) टीम के लिए खेले थे. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 2017 सीजन में धोनी की कप्तानी करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

धोनी की कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण था

दरअसल, स्टीव स्मिथ ने 2017 में पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी की थी. इस सीजन में सीएसके ने प्रतिबंध के कारण हिस्सा नहीं लिया था. वहीं, धोनी पूणे टीम का हिस्सा थे. उनकी कप्तानी में 2017 में आरपीएस की टीम फाइनल में महज 1 रन से खिताब जीतने से चूक गयी थी. वहीं, अब आरपीएस की कप्तानी करने और धोनी के साथ अपने अनुभवों को याद करते हुए स्मिथ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘जब मुझे यह बताने के लिए फोन आया कि वे मुझे कप्तान बनाना चाहते हैं, तो यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. धोनी ने उस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया था. आप जानते हैं कि उन्होंने इस दौरान हर तरह से मेरी मदद की.’

उन्होंने कहा, ‘धोनी को कप्तानी करने का अनुभव शानदार था लेकिन यह थोड़ा मुश्किल भी था. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी क्योंकि धोनी आईपीएल की शुरुआत से कप्तानी कर रहे थे. जब मुझे इसके बारे में बताया गया तो मैंने पूछा कि क्या आप लोगों ने धोनी से इस बारे में बात की है? धोनी का व्यक्तित्व शानदार है.’

Also Read: IPL 2023: ये खिलाड़ी करेगा दिल्ली कैपिटल्स की कमी पूरी, ऋषभ पंत की जगह टीम में हुआ शामिल
धोनी से उस दौरान काफी कुछ सीखा: स्मिथ

धोनी से उन्होंने क्या सीखा, इस पर स्मिथ ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘धोनी से मैंने मैच के दौरान दिमाग को शांत रखना सीखा. वह काफी शांत है और भावनाओं को शानदार तरीके से नियंत्रित करता है. उन्होंने हर तरीके से मेरी मदद की और टीम का शानदार तरीके से मार्गदर्शन किया. मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार रहूंगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि एमएस जो कामनेस दिखाते हैं, हमने उसे उनके पूरे करियर में देखा है कि वह कितने शांत थे. ऐसा नहीं लगता था कि वह किसी इमोशन या ऐसी किसी चीज से घबराए हैं.’ बता दें कि आईपीएल 2023 में स्टीव स्मिथ स्टार स्पोर्ट्स पर एक कमेंटेटर के रूप में डेब्यू करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें