IPL 2023 Kagiso Rabada 100 wickets record: गुजरात टाइंटस ने गुरुवार रात को आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस मैच दौरान पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एक विकेट लेते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लिया. दरअसल, रबाडा ने इस मैच में गुजरात के ऋद्धिमान साहा को आउट करके अपना 100वां आईपीएल विकेट हासिल किया. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ये कारनामा अपने 64वें आईपीएल मैच में हासिल की. इसी के साथ उन्होंने दिग्गज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने 70वें मैच में 100 विकेट हासिल किए थे. आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार हैं. वह इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे. राशिद खान, अमित मिश्रा और आशीष नेहरा ने अपने 83वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी. जबकि युजवेंद्र चहल ने 84वें मैच में ये कारनामा करके दिखाया था.
That's 💯 IPL wickets for Kagiso Rabada 🔥
He gets there in his 64th match, the fastest for ANY bowler in the history of the tournament 🤯 #IPL2023 #PBKSvGT pic.twitter.com/U01DRGiFPe
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 13, 2023
रबाडा ने आईपीएल में डेब्यू 22 अप्रैल, 2017 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था. आईपीएल 2022 नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा. रबाडा ने आईपीएल में अब तक कुल 64 मुकाबले खेले हैं और 19.84 की औसत से 100 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 8.27 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है. उनकी स्ट्राइक रेट 14.40 की रही है. उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 1,984 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 का रहा है.
Also Read: IPL Points Table 2023: गुजरात टाइटंस की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, जानिए कौन है टॉप पर
लसिथ मलिंगा – 70 पारी
हर्षल पटेल – 79 पारी
भुवनेश्वर कुमार – 81 पारी
राशिद खान – 83 पारी
अमित मिश्रा – 83 पारी
आशीष नेहरा – 83 पारी